Instagram क्या है शायद आप जानते होंगे कि Instagram Kya hai? शायद आप इसका इस्तेमाल भी कर रहे हो इंस्टाग्राम है एक Social networking website के Category में ही आता है जैसे फेसबुक टि्वटर युटुब आधार सोशल नेटवर्क साइट का काम करने का तरीका अलग अलग होता है यूट्यूब पर हम वीडियो शेयर कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सकते हैं और हम इंस्टाग्राम पर एक 2 मिनट का वीडियो भी शेयर कर सकते हैं
Instagram पर आपको अगर किसी व्यक्ति से जोड़ना है तो उसे फॉलो करना पड़ता है उसके लिए आपको फॉलो बटन पर क्लिक करना पड़ता है और आप अपनी पसंद के अनुसार जिस व्यक्ति को फॉलो करना चाहते हैं उसे फॉलो कर सकते हैं आप अपनी मर्जी अनुसार इतने सेटिंग करके कौन आपको फॉलो कर सकता और कौन नहीं उसकी Privacy प्राइवेट या फिर पब्लिक कर सकते हैं
![]() |
Instagram kya hai |
आज हम आपको जानकारी देंगे इंस्टाग्राम क्या है (What is Instagram) और इंस्टाग्राम में अकाउंट कैसे बनाएं इंस्टाग्राम का जनक कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी आइए तो तक जानते हैं इंस्टाग्राम क्या है व्हाट इस इंस्टाग्राम की पूरी संपूर्ण जानकारी हिंदी में समझते हैं
Instagram Kya Hai (What Is Instagram)
इंस्टाग्राम की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं उन्हें मैसेज कर सकते हैं उनके साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं इंस्टाग्राम कम समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होने वाला एप्लीकेशन है
अब तक इंस्टाग्राम को करोड़ों लोगों द्वारा अपने मोबाइल में कॉल किया जा सकता है इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आपको किसी बात से लगा सकते हैं कि या फेसबुक Whatsapp, Twitter जैसे प्लेटफॉर्म होने के बावजूद भी फोटो Share में सबसे ज्यादा पॉपुलर है
Instagram Ko Kisne Banaya
अगर आप उसके बारे में खोज रहे हैं तो आपको बता दें कि इंस्टाग्राम को केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रेगर नामक दो व्यक्तियों ने 2010 को बनाया था
Android System के लिए इस ऐप का नया वर्जन अपडेट 2012 में बनाया गया था आज आप इसे एंड्राइड विंडोज और आईओएस फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर आप अनलिमिटेड फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही उनकी लोकेशन Add कर सकते हैं
इंस्टाग्राम पर आप फोटो और वीडियो के अनावश्यक लिखकर भी वोट अपलोड कर सकते हैं इंस्टाग्राम को आप अपने फोन के साथ अपने कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइए हम जानते हैं Instagram kya hai? Account Kaise banaye >> Instagram ka use kaise kare in hindi इसके बारे में जानते हैं
इंस्टाग्राम का इतिहास History Of Instagram
Instagram की शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने की थी शुरुआत से ही इंस्टाग्राम ने अपने उपयोगकर्ताओं के बीच काफी Popularity हासिल कर ली
इसके चलते ही 2 साल बाद यानी 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को एक billion-dollar ने खरीद लिया जो इंडियन करेंसी में एक आधा अधूरा होता है आज के समय में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल नेटवर्क है
Instagram Ka Use Kaise Kare In Hindi
Account बनने के बाद आप अपने कांटेक्ट लिस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Add कर सकते हैं यहां पर आप अपने दोस्तों के नाम लिया यूजर नेम सर्च कर के होम पेज पर जाकर उन्हें फॉलो कर सकते हैं
आपका दोस्त आपकी फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तो यह आपको इंस्टाग्राम अकाउंट में सो हो जाएगा और कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आपके पास आती है तो आप उसे Accept करके वीडियो और फोटो शेयर कर सकते हैं और मैसेज टेक्स्ट भी कर सकते हैं
इंस्टाग्राम का मतलब क्या होता है (What is meaning of instagram)
सबसे पहले जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम का मतलब क्या होता है दरअसल इंस्टाग्राम दो शब्दों से जोड़कर बनाया गया है Instant+ccamera= Istagram जिसे आप हो तो शेयर करना भी कह सकते हैं
इंस्टाग्राम का जनक कौन है?
इसकी स्थापना सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर के द्वारा 2010 में की गई थी और अक्टूबर 2010 में आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विशेष रूप से निशुल्क मोबाइल एप्स के रूप में लांच किया गया था
इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें? (Instagram Download Kare)
Step 1: Open Play Store. Instagram account create के लिए आपको अपने Mobile में Instagram Application Download करना होगी, अगर आपके पास Android मोबाइल है
तो आप Play Store में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है या अगर आपके पास Windows या iOS Phone है तो उनके एप्प स्टोर पर भी यह एप्लीकेशन उपलब्ध है।
इंस्टाग्राम एप क्या है? (What is Instagram App)
Instagram एक Mobile,Dektop और इंटरनेट-आधारित फोटो-साझाकरण Application है जो उपयोगकर्ताओं को Photo या Video को सार्वजनिक रूप से या निजी तौर पर साझा करने की अनुमति देता है।
इंस्टाग्राम का मालिक कौन?
जिसके पूरा क्रेडिट केविन सिस्ट्रोम को जाता है। विश्व प्रसिद्ध इंस्टाग्राम के संस्थापक और सीईओ केविन सिस्ट्रोम का जन्म 30 दिसंबर 1983 में हुआ था।
कंप्यूटर से Instagram अकाउंट बनाने के लिए: (Instagram Account Kaise Banaye)
- instagram.com पर जाएँ.
- साइन अप करें पर क्लिक करें, अपना ईमेल पता डालें, यूज़रनेम और Password बनाएँ या अपने Facebook अकाउंट से साइन अप करने के लिए Facebook से लॉग इन करें पर क्लिक करें.
- अगर आप ईमेल से रजिस्टर करना चाहते हैं, तो साइन अप करें पर क्लिक करें.
इंस्टाग्राम क्या होता है इन हिंदी?
Instagram एक Mobile, Desktop और इंटरनेट-आधारित Photo-साझाकरण Application है जो उपयोगकर्ताओं को Photo Or Video को सार्वजनिक रूप से साझा करने की अनुमति देता है।
इंस्टाग्राम का सीईओ कौन है?
विश्व प्रसिद्ध इंस्टाग्राम के संस्थापक और सीईओ केविन सिस्ट्रोम का जन्म 30 दिसंबर 1983 में हुआ था।
इंस्टाग्राम कब बना?
Instagram की स्थापना २010 में की गई थी, और अक्टूबर २010 में आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विशेष रूप से निःशुल्क मोबाइल ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था।
इंस्टाग्राम कब आया था?
जानिए कहां से शुरू हुई Instagram की कहानी, किसने की इसकी शुरुआत साल 2010 में 6 अक्टूबर को एक ऐसा ऐप लॉन्च हुआ जिसे आज दुनिया के सबसे बड़े हस्तियों के साथ विश्व के एक बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने सराहा है। ये वो ऐप है जिसने फोटोग्राफी और फोटो शेयरिंग का सारा रूप ही बदल दिया। इसकी शुरुआत एपल के ऐप स्टोर से हुई।
Click Here - Google Full Form
Instagram User Name कैसे चेंज करें?
- Instagram User Name बदलने के लिए सबसे पहले आप अपना Instagram Account open कर ले।
- अब आप Right side down की तरफ Profile पर click कर दे जिससे आपकी Instagram Profile open हो जाएगी। ...
- यहाँ पर आप अपने Followers, Post देख सकते है, अब आप Edit Profile पर click कर दे।
3 टिप्पणियां
Informative and helpful information.Thanks for sharing such a nice article.Algo Trading
जवाब देंहटाएंthanks For Comment
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंNice blog this information include in this blog is very helpful and useful for me and more peoples. When you feel free to check my blog
Please do not enter any spam link in the comment box.