LCD Kya Hai Aur Full Form LCD
मनोरंजन का साधन पहले टीवी (T.V.) और अब इस समय एलसीडी LCD और एलईडी LED का अधिकतर प्रयोग किया जाता है आपको बताएंगे एलसीडी LCD क्या होता है LCD Kya Hai और एलसीडी का फुल फॉर्म क्या होता है आप इस समय मनोरंजन का साधन एलसीडी और एलईडी को माना जाता है इसके पहले टीवी का उपयोग किया जाता था अब हम जब भी मार्केट में एलसीडी खरीदने जाते हैं तो यह समझते हैं एलसीडी मीडियम साइज की खरीदी जाए या बड़े साइज की या कम साइज की एलसीडी खरीदी जाए और अधिकतर लोग तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों आदि लोगों से पूछने के बाद खरीदते हैं कि कौन सी अच्छी रहेगी और बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं
कि दुकानदार के कहने पर वही ले लेते हैं एलसीडी को मनोरंजन का अच्छा साधन माना जाता है एलसीडी का आप में से बहुत से लोगों ने इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं जो एलसीडी को नहीं जानते हैं आज मैं आपको बताऊंगा एलसीडी क्या है और इस का फुल फॉर्म क्या होता है
![]() |
LCD kya hai |
और इसका उपयोग हम किस प्रकार करते हैं एलसीडी एक टीवी का ही रूप है क्योंकि पहले टीवी का उपयोग किया जाता था और अब इस समय टीवी के स्थान पर एलईडी और एलसीडी का प्रयोग किया जाता है T.V का उपयोग पहले बहुत ही किया जाता था अब टीवी के स्थान पर एलसीडी का अधिकतर प्रयोग किया जाता है जिस प्रकार मार्केट में सबसे पहले टीवी आई और उसके बाद एलसीडी आया और एलसीडी की मांग बहुत होने लगे अब टीवी का बहुत कम ही प्रयोग किया जाता है एलसीडी टीवी से महंगी होती है लेकिन बिजली कम इस्तेमाल करती है और पिक्चर साफ दिखाई देती है
What is Lcd In hindi ( LCD क्या है )
एलसीडी क्या है आप में से बहुत लोग तो जानते ही होंगे एलसीडी है यह एक टीवी का ही रूप है एलसीडी टीवी से बहुत ही हल्की होती है और पतली होती है यह है बिजली कम इस्तेमाल करती है टीवी की अपेक्षा और एलसीडी की Screen Quality भी बहुत अच्छी होती है एलसीडी का सबसे पहले प्रयोग 1888 में किया गया और उसके बाद ही अधिक एलसीडी का प्रयोग होने लगा LCD बहुत परतों से मिलकर बनी होती है एलसीडी को ऑन ऑफ किया जा सकता है रिमोट से On और OFF किया जा सकता है एलसीडी का फुल फॉर्म क्याहोता है आप में से बहुत से लोग तो जानते नहीं होंगे क्योंकि किसी फुल फॉर्म को याद रखना बहुत ही कठिन होता है अगर फुल फॉर्म याद हो तो उसके बारे में हमें अच्छी जानकारी प्राप्त होती है
What is LCD ? Full Form ( LCD फुल फॉर्म क्या होता है )
LCD एलसीडी का फुल फॉर्म याद रखना हमें टीवी के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त प्रदान करता है क्योंकि फुल फॉर्म बहुत जरूरी होता है जिससे हमें उसके बारे में अच्छी जानकारी मालूम होती है क्योंकि किसी का फुल फॉर्म रखना बहुत ही कठिन होता है LCD का फुल फॉर्म लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले होता है
LCD - Liquid Crystal Display
1.एलसीडी का फुल फॉर्म लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले होता है
2.एलसीडी टीवी विद्युत की कम खपत करता है
3.एलजी टीवी की कीमत 6000 से लेकर 40000 तक के बीच होती है
4.एलसीडी टीवी साइज में 13 से 57 इंच के बीच होती है
5. एलसीडी टीवी 50000 घंटे से ज्यादा नहीं चलती है
आपने क्या सीखा
आज हमने यह बताया है एलसीडी क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है एलसीडी एलईडी से कम कीमत की होती है एलसीडी 13 से 57 इंच के बीच होती है एलसीडी एलईडी से कम कीमत की होती है एलसीडी का सबसे पहले प्रयोग सन 1888 में किया गया था LCD kya hai
0 टिप्पणियां
Please do not enter any spam link in the comment box.